जनपद वाराणसी के अस्सी घाट पर कल मत्स्य विभाग द्वारा

किया जायेगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

 

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉसंजीव कुमार बालियान तथा प्रदेश के मत्स्य विकास कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद सम्मिलित होंगे

 

लखनऊ: 08 मई, 2022

 

          "आजादी के अमृत महोत्सव" के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस" को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से मनाया जा रहा है। इसी श्रंखला में कल दिनांक 0मई 2022 को वाराणसी के अस्सी घाट पर योग दिवस को प्रदेश के मत्स्य विभाग की सहभागिता से उत्सव के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री,मत्स्य पालनपशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय भारत सरकार डासंजीव कुमार बालियान तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के मत्स्य विकास कैबिनेट मंत्री डॉ0 संजय कुमार निषाद उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त संयुक्त सचिव,मत्स्य,भारत सरकार श्री सागर मेहरामत्स्य विभागउत्तर प्रदेश के निदेशक डॉ0सरोज कुमार भी प्रतिभाग करेगे।

इस शुभ अवसर पर सामान्य योग प्रोटोकाल मनाने के साथ ही अन्य विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । कार्यक्रम  सांय 4:00 बजे से प्रारंभ होगाजिसमें नौका दौड़  तथा गंगा नदी में मत्स्य अंगुलिका का संचयन (रिवर रैंचिंग) भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के लाभार्थियों को मोटर साइकिल की चाबी वितरित की जाएगी एवं किसान क्रेडिट कार्ड तथा मछुआ दुर्घटना बीमा जैसी अन्य लाभकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया जाएगाl

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने