बलरामपुर/पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में थाना एएचटीयू जनपद बलरामपुर पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति-4 (महिला एवं बाल सुरक्षा) बालविवाह, बालश्रम, भिक्षावृत्ति एवं मानव तस्करी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे 100 दिवसीय जागरूकता एवं रेस्क्यू अभियान के दौरान 1098 द्वारा थाना- कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम-किठुरा में नाबालिक लड़की की शादी की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक श्रीमती ममता सिंह यादव प्रभारी थाना एएचटीयू तथा चाइल्डलाइन के टीम सदस्य मनीषा एवं उप निरीक्षक दयानंद यादव,हेड कांस्टेबल मुजम्मिल हुसैन थाना कोतवाली देहात बलरामपुर को साथ लेकर मौके पर पहुंचे जहां पर नाबालिग लड़की के परिवार जन उपस्थित मिले जिनसे नाबालिग बच्ची की शादी के बारे में बातचीत की गई ।
तो उनके द्वारा बताया गया कि हां मैडम मेरी लड़की की शादी दिनांक 12.05.2022 दिन बृहस्पतिवार को होना सुनिश्चित हुई है लड़की की उम्र के संबंध में उसके माता से प्रमाण पत्र मांगा गया तो उसके माता द्वारा यह कहते हुए कि साहब मेरे लड़की की उम्र लगभग 17 साल है जिसका सर्टिफिकेट कार्ड दिया गया इसमें लड़की की जन्म तिथि 30.10.2004 अंकित है लड़की के माता से बताया गया कि लड़की की उम्र शादी के लिए अभी नाबालिग है इसका  अभी शादी करना कानूनी अपराध है यह शादी नहीं हो सकती है इस पर लड़की के माता व भाई तथा उपस्थित संभ्रांत लोगों द्वारा शादी ना करने की बात करते हुए उक्त दिनांक 12.05.2022 की शादी रोक दी गई तत्पश्चात उपस्थित परिवार जन एवं पास पड़ोस के तमाम लोगों को बाल -विवाह, बाल -श्रम, बाल भिक्षावृत्ति एवं मानव तस्करी रोकथाम हेतु जागरूक किया गया सभी ने एक स्वर में बाल विवाह, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति व मानव तस्करी, रोकथाम करने का आश्वासन भी दिया तदोपरांत नियमानुसार लड़की व उसके परिवार जन को आज दिनांक 11.05.2022  को बाल कल्याण समिति के समक्ष आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रस्तुत किया गया।
हिन्दीसंवाद न्यूज
 बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने