औरैया // दिबियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिशन इंद्रधनुष के तहत सोमवार को टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर इन्द्र धनुष अभियान की शुरूआत की पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि बच्चों और महिलाओं को विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए ताकि गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म किया जा सके उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि टीकाकरण अभियान में कोई भी न छूटे, इसके लिए पूरी तैयारी से टीमें क्षेत्र में निकलें सीएचसी अधीक्षक डा.विजय आनंद ने बताया कि इंद्रधनुष का यह टीकाकरण अभियान 12 मई तक चलेगा मिशन इंद्रधनुष के तहत दो वर्ष से कम के छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे अभियान में डीपीटी, हेपेटाइटिस बी,पोलियो आदि के टीके एएनएम और आशा कार्यकत्रियां घर-घर जाकर लगाएंगी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.आरके सिंह, डिप्टी सीएमओ डा.शलभ मोहन, सीएचसी अधीक्षक डा.विजय आनंद, बीपीएम अश्वनी कुमार, फार्मासिस्ट अनिल कुमार, स्टाफ नर्स रीना यादव सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
औरैया :- पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर मिशन इंद्रधनुष की शुरूआत की।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know