पीड़ितों की समस्याओं को देखते हुए दंबग, माफिया एवं
अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये
गांवों में साफ-सफाई के साथ जल भराव वाले स्थानों
कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराये
कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों का सुन्दरीकरण एवं
पोषण वाटिका का निर्माण करायें
-श्री सुरेश खन्ना
लखनऊ: 08 मई, 2022
विकास भवन के स्वर्ण जंयती सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक मा0 वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री जी ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी को निर्देश दिये कि मा0 मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देशानुसार शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शान्ति व्यवस्थायें बनाये रखें और थाने पर आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार किया जाये तथा पीड़ित गरीबों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए दंबग, माफिया एवं अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये तथा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें।
समीक्षा बैठक में मा0 मंत्री जी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में सफाई न कराने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही करें और प्रत्येक गांवों में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई करायें और जल भराव वाले स्थानों कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराये ताकि मच्छर जनित रोगों से ग्रामीण परेशान न हों। उन्होने कहा कि नगर निकायों में अधिशासी अधिकारी सफाई कराने के साथ नाली-नालों की व्यापक स्तर पर सफाई कराये और नाली-नालों पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही करायें तथा अवैध अतिक्रमण हटवायें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री जी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी तिवारी को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल के साथ समस्त सीएचसी व पीएचसी पर डाक्टरों एवं कर्मचारियों की उपस्थित शतप्रतिशत सुनिश्चित करायें और दवाओं की उपलब्धता बनायें रखें।
बैठक में मा0 मंत्री जी ने ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिये कि शहर की गलियों में पाइप लाइन डालने के बाद खोदी गयी सड़क को तत्काल ठीक करायें। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री जी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि बच्चों को समय पर ड्रेस, जूता, मोजा, बैग एवं पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करायें और विद्यालयों में समय से अध्यापकों की उपस्थित सुनिश्चित करायें तथा बच्चों को निर्धारित मेमो के अनुसार गुणवत्ता युक्त मिड-डे मील उपलब्ध करायें तथा कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों का सुन्दरीकरण करायें और सभी विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण करायें। निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री जी ने पीडब्लूडी एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी निर्माण कार्यो को मानक के अनुसार गुणवत्ता परक समय से पूर्ण करायें। लाभार्थीपरक योजनाओं के सम्बन्ध में मा0 मंत्री जी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी लाभप्रद योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलायें।
समीक्षा बैठक में मा0 आबकारी एवं मद्य निषेध श्री नितिन अग्रवाल, मा0 अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मा0 दानिश आजाद अंसारी, मा0 विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह, आयुक्त लखनऊ मण्डल रंजन कुमार, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी तिवारी, अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, उप जिलाधिकारी दीक्षा जैन, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियंता विद्युत, पीडब्लूडी, जल निगम, शारदा नहर, नलकूप, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know