जौनपुर/ मुंगराबादशाहपुर:- पुल पर बना रेलिंग जर्जर होने से आनेजाने वालों के लिए खतरा
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर:- मुंगराबादशाहपुर मार्ग जो औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में जुड़ती है उसी के पास स्थित पुल पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से बनाया गया रेलिंग जर्जर होने के कारण आनेजाने वालों के लिए खतरा बन गया है। बताते चलें कि इस पुल से होकर रातों दिन प्रयागराज, जौनपुर व गोरखपुर आदि जैसे शहरों के लिए रोडवेज व प्राइवेट वाहनों का आना जाना लाग रहता है। औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों व मजदूरों का 24 घंटा आनाजाना लगा हुआ है, इसी पुल से होकर छोट से लेकर बड़े माल वाहनों का माल लादकर आनाजाना लगा रहता है स्कूली नन्ने मुन्ने बच्चें भी स्कूल जाने के लिए इसी पुल से गुजरते हैं। जो रेलिंग पर बैठ कर नहर में झांकते रहते हैं रेलिंग टूटा फूटा होने के कारण बच्चों के लिए और खतरा बन गया है। रेलिंग जर्जर अवस्था मे पंहुचने के कारण पुल से होकर जाने वाली वाहनों व लोगों के लिए हमेशा खतरा बना हुआ है। उसके मरम्मत कराने के लिए कई बार उद्यमियों व विभिन्न संगठन के नेताओं ने जिला प्रशासन सहित संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया। किन्तु सुनी नही गई, लगता है की संबंधित अधिकारियों को किसी बड़ी घटना होने का इंतजार है। आई आई ए के अध्यक्ष बृजेश यादव, महामंत्री गुलाब पाण्डेय, कोषाध्यक्ष शुत्रघ्न मौर्य,सुनील यादव आदि ने जिला प्रशासन से पुल पर बना रेलिंग की मरम्मत कराने के लिए मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know