न्यूज रणजीत जीनगर
बांदीकुई:- शिवम कंप्यूटर सेंटर एंड लाईब्रेरी पर निःशुल्क महिला सत्र 2022 आरएससीआईटी कोर्स का उद्घाटन मंगलवार को मंडावर रोड़ गोलाड़ा मोड़ के पास किया गया |
संचालक श्रीराम सैनी ने अवगत कराया कि बतौर मुख्यातिथि ममता सैनी जीएसटी कॉडिनेटर एंव राकेश कुमार मेहरा युवा सामाजिक कार्यकर्ता निहालपुरा रहे |
मुख्यातिथियों द्वारा रिबन काटकर व माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर महिला बैच के कक्षा कक्ष का शुभारंभ किया गया |
अतिथियों द्वारा श्रेष्ठ अंक अर्जित करने वाले जिला टॉपर बीना सैनी, प्रशांत सिंह राजपूत आदि बच्चों को मोमेंटो व आरएससीआईटी कोर्स बुक व जनकल्याणकारी बुकलेट एनवाईके दौसा को देकर सम्मानित किया गया |
अतिथियों द्वारा संबोधन के दौरान कहा कि हमें डिजिटल साक्षरता के प्रति समझ विकसित करने होगी एंव अपनी क्षमताओं को पहचानकर अपनी लक्ष्य की ओर बढ़ना होगा क्योंकि आज का युग डिजीटल युग है तथा हमें अॉनलाइन फ्रॉड से सावधान रहकर सोशल मीडिया एंव इंटरनेट की दुनिया में कदम रखना चाहिए |
इस दौरान अतिथी प्रेम सैनी चार्टड अकाउंटेंट, पूरण सैनी उपसरपंच अनंतवाड़ा, संजय मीणा, लखन बैरवा, सतीश मीणा आदि मौजूद रहे |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know