उतरौला(बलरामपुर) नगर की सड़कों पर लगे मोरंग गिट्टी के ढेरों से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं पर वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का सबब बन रहे हैं और जिम्मेदार कार्यवाही करने के बजाय चुपचाप बैठकर तमाशा देख रहा है।अतिक्रमणकारियों के बुलंद हौसलों की वजह से सड़कें दिन व दिन सकरी होती जा रही हैं। जिसके चलते हादशों की संभावनाएं बढ़ने के साथ साथ आये दिन राहगीर चोटहिल हो रहे हैं।
        बताते चलें कि कस्बे के विभिन्न मार्गों पर सड़क के दोनों ओर भवन निर्माण सामग्री सप्लायरों द्वारा अवैध तरीके से मोरंग गिट्टी के ढेर लगा रखे हैं।हालत यह है कि उक्त सड़क का फुटपाथ अतिक्रमणकारियों ने अपने कब्जे मे ले रखा है।जिसके चलते आवागमन प्रभावित हो रहा है।
यही नहीं उक्त रोड पर‌ गिट्टी मोरंग खाली करने वाले ट्रक चालक अपने ट्रकों को सड़क पर ही खड़ा करके गिट्टी मोरंग खाली करने लगते हैं‌ जिसके कारण देखते ही देखते जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। हैरत की बात तो यह है कि सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार मूक दर्शक बने हुए हैं।क्षेत्रवासियों ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने