न्यूज रणजीत जीनगर
राजसमंद- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशन में जिला मुख्यालय पर 5 मई 2022 से 11 मई 2022 तक आयोजित स्काउट युनिट लीडर बेसिक कोर्स में जिले के शिक्षक गण ले रहे हैं स्काउटिंग विधा का प्रशिक्षण।
जिला संगठन आयुक्त छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि इस शिविर का संचालन लीडर ऑफ द कोर्स राकेश टॉक सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट एवं शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली, स्थानीय संघ- कुंभलगढ़ कर रहे हैं। शिविर में प्रभाती बीपी सिक्स ,निरीक्षण, ध्वज शिष्टाचार की सैद्धांतिक व प्रायोगिक कक्षाओं के माध्यम से आंदोलन की जानकारी , स्काउट प्रार्थना ,झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा, स्काउट का प्रगतिशील प्रशिक्षण, विभिन्न प्रकार की गांठें, साठें,लेसिंग, सिरे स्थाई करना साथ ही साथ प्राथमिक सहायता के बारे में जानकारी शिविर में प्रशिक्षक के रूप में कृष्ण कुमार यादव, विजय सोलंकी, अहमद अली व सुखदेव नगर व रोवर नारायण लाल सुथार द्वारा संभागीय को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संचालक श्री टांक ने बताया कि ये शिक्षक स्काउट आंदोलन में यूनिट लीडर का प्रशिक्षण प्राप्त करके आंदोलन को आगे बढ़ाने एवं बालकों को सु नागरिक बनाने में अपनी महती भूमिका अदा करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know