जौनपुर:- पति समेत आठ के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज
तेजीबाजार,जौनपुर। महराजगंज थाना पुलिस ने एक महिला की तहरीर पर पति समेत सात ससुरालीजन के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर में दस लाख रुपये व स्कार्पियो की मांग को लेकर प्रताड़ित करने और देवर पर छेड़खानी का आरोप लगाया गया है।
बदलापुर थाना के नेवादा मुखलिसपुर गांव के मनोज यादव की पुत्री शिल्पा की शादी 28 मई 2019 को महराजगंज थाना के केशवपुर निवासी राजनाथ यादव के पुत्र अशोक के साथ हुई थी। तहरीर के अनुसार मनोज ने शादी के समय सामर्थ्य के अनुसार उपहार स्वरूप पांच लाख रुपये, बुलेट बाइक के लिए दो लाख रुपये नकद व लाखों रुपये मूल्य के आभूषण और अन्य सामान दिए थे। पति अशोक महानगर में किसी प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर थे। घर पर मौजूद देवर अवधेश शिल्पा के साथ अश्लील हरकतें किया करता था। ससुरालीजन दहेज में दस लाख रुपये व स्कार्पियो की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। आजिज आकर मैं मायके आ गई। फिर ससुराल आने पर प्रताड़ित करने लगे। पति के रिश्तेदार बिजलेश ससुराल वालों जलाकर मार डालने के लिए उकसाते थे। ऐसे में फिर मायके आ गई। तहरीर के आधार पर रविवार को पुलिस पति अशोक यादव, ससुर राजनाथ, सास उर्मिला देवी, जेठ संतोष कुमार, देवर अवधेश कुमार व बिजलेश के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know