औरैया // जल संचयन व संरक्षण जरूरी है इसके प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है वित्तीय वर्ष 2021 में जनपद में मनरेगा के तहत 110 से अधिक तालाबों का लक्ष्य दिया गया था इस साल ‘अमृत सरोवर’ के तहत करीब 75 तालाब खोदे जाने की योजना है प्रशासन की ओर से कार्य शुरू भी हो चुका है यहां पर नए तालाबों के साथ ही पुराने तालाब का सौन्दर्यीकरण भी किया जा रहा है शहर, कस्बा के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव के संकट को दूर करने का कार्य जिले में मानसून सत्र को देखते हुए हर साल किया कराया जाता है पिछले साल चिह्नित तालाबों की खोदाई का कार्य मनरेगा के तहत किया जाना था जनपद में ब्लाकवार 110 से अधिक तालाबों की खोदाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है वित्तीय स्वीकृति मात्र 95 तालाबों को लेकर हुई है खंड व ग्राम विकास अधिकारी से प्रशासनिक अधिकारियों ने खोदे जा चुके तालाबों और उनकी वर्तमान स्थिति को लेकर रिपोर्ट जुटाने का कार्य किया यहां पर ग्राम पंचायत बबीना सुखचैनपुर के अलावा अछल्दा की ग्राम पंचायत सल्हूपुर औरैया सदर विकासखंड के अलावा कानपुर रोड स्थित सत्ती व खानपुर मार्ग स्थित शिव मंदिर तालाब आदि गन्दगी से पटे पड़े हैं वहीं मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि कई तालाबों के आधे से ज्यादा ही हिस्सों पर अनाधिकृत लोगों का कब्जा है इन कब्जों को हटाने के लिए भी प्रशासन ने करवाई शुरू कर दी गई है पुराने व अमृत सरोवर के तहत नए तालाब के लिए खोदाई कार्य भी कराया जा रहा है।
औरैया :- मनरेगा के तहत तालाबों की खुदाई और सुंदरीकरण का कार्य जोरों पर।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know