औरैया // खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने शुक्रवार को बिधूना व बेला में छापा मारकर दो मेडिकल स्टोरों से कई तरह की प्रतिबंधित दवाये एवं ऑक्सीटोक्सिन के 35 से अधिक इंजेक्शन बरामद किए औषधि निरीक्षक ज्योत्सना आनंद व खाद्य अधिकारी माता शंकर बिंद की टीम ने बिधूना में कोतवाली के सामने फीडर रोड पर स्थित ताज मेडिकल स्टोर पर छापे के दौरान प्रतिबंधित आक्सीटोक्सिन के इंजेक्शन बरामद किए छापे की जानकारी होने पर अन्य मेडिकल स्टोर संचालक शटर गिराकर इधर उधर भाग गए फिर टीम बेला स्थित लकी मेडिकल स्टोर पहुंची यहां से भी टीम ने 15 से अधिक इंजेक्शन बरामद किए दोनों अधिकारियों ने बताया कि दोनों प्रतिष्ठानों से ऑक्सीटोक्सिन इंजेक्शन के सैंपल लिए गए हैं जिसे जाँच के लिए लैब भेजा जाएगा लैब से रिपोर्ट आने पर मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ जुर्माने के साथ साथ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
औरैया :- कई मेडिकल स्टोर्स में छापे के दौरान ऑक्सीटोक्सिन सहित कई प्रतिबंधित दवाएँ मिली।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know