दुनिया भर के लोग सनातन धर्म और संस्कृति सीखने यहां आते है

खुटहन (जौनपुर) संसार के हर देशों से लोग भारत में सनातन हिन्दू धर्म और यहां की संस्कृति सीखने आते है। इसका मूल है कि परमात्मा का मानवीकरण स्वरूप सिर्फ हिंदू धर्म में ही है। यही कारण है कि अन्य धर्मों के अनुयाई आध्यात्म की तलाश में भारत आते हैं। यहाँ से उन्हें सनातन धर्म, संस्कृति और संस्कारो को सीखने का अवसर मिलता है। इन्हीं महान गुणो के चलते विश्व पटल पर भारत को महान देश की उपाधि से नवाजा जाता है। उक्त बातें सौरइया गाँव में पत्रकार शिवशंकर के आवास पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में जुटे श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथाकार अखिलेश मिश्र जी महराज ने कही। उन्होंने कहा कि भागवत कथा भक्तों का पुराण है,जिसे सुनकर भक्त इहलोक के साथ साथ परलोक में सुख शांति की प्राप्ति करते हैं। उन्होंने कथा के माध्यम से धर्म अधर्म का विभेद करते हुए उपस्थित जनो को सदैव सदाचरण करने को कहा। कथा से पूर्व पहुंचे बिधायक रमेश सिंह, बीडीओ वीरभानु सिंह व थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव ने श्री महराज को अंगवस्त्र भेट कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अनुपम शर्मा, प्रमोद यादव, संजय दूबे, रिंकू उपाध्याय आदि मौजूद रहे। मुख्य यजमान रविशंकर दूबे ने आगंतुको के प्रति आभार प्रकट किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने