*अयोध्या।*
*मुख्यमंत्री योगी के सपनों में सेंध।*
सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति को अधिकारी बना रहे छलावा। भ्रष्टाचार उजागर करने वाले को निगम से हटाने की हो रही है तैयारी। सूत्रों के मुताबिक कल होने वाली बैठक में लिया जा सकता है जनसंपर्क अधिकारी आरके यादव को हटाने का फैसला। राम की नगरी में इंडिया मार्का हैंडपंपों पर शनी की नजर। कुबेर बन रहे नगर निगम के संरक्षण में ठेकेदार। नगर निगम के जलकल विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला। सैकड़ों इंडिया मार्का हैंडपंपों में हुई लाखों की लूट। लुटेरे ठेकेदारों पर इंजीनियर और निगम अधिकारी मेहरबान। सनसनीखेज खुलासे के बाद भी कार्यदाई कंपनियां कर रही रामनगरी में काम। गत दिनों निगम के जन सम्पर्क अधिकारी द्वारा मौके पर की गई जांच और पत्राचार के बाद हुआ था खुलासा। मानक के विपरीत हुई बोरिंग और घटिया सामग्री के उपयोग किए जाने को लेकर पत्र में लिखी है बात। मानक के विपरीत लगाई जा रही सामग्री को लेकर लिखा गया था पत्र। हैंडपंप में 180 फिट की गहरी बोरिंग के बजाए महज 135 से 140 फिट बोरिंग कर की जा रही खाना पूर्ति। औसतन 10 फिट में 9 किलो 200 ग्राम वजन का होना चाहिए पाइप जबकि 4 किलो 475 ग्राम वजन के पाईप लगाकर कार्यदायी संस्थाओं ने लगाई सेंध। अधिकारियों की सह पर ठेकेदारों ने राम नगरी में हैंडपंपो के नाम डाला डाका। ब्लैक लिस्टेड करने को लेकर दो कंपनियों क्रमशः संतोष कुमार सिंह आजमगढ़ व में.अरुण जैन नामक फर्म के विरुद्ध लिखा था पत्र। ठेकेदार व उनके संरक्षको की करतूत इंडिया न्यूज़ के पास मौजूद। जनसम्पर्क अधिकारी के कार्यमुक्त किए जाने के मामले में खर्च कम किए जाने की कही जा रही बात। भ्रष्टाचार की खुलती पोल को लेकर लिखे गए पत्र के बाद जलकल विभाग मे हड़कंप।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know