जौनपुर:- तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
जौनपुर। बदलापुर व महराजगंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में अवैध असलहा बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया। मौके पर दो निर्मित तमंचे, छह नाल व बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए। चार आरोपितों को पुलिस ने धर दबोचा। सभी मुरादाबाद जिले के निवासी हैं। एसएसपी अजय कुमार साहनी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में बताया कि आइजी (कानून-व्यवस्था) के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन पाताल लोक’ के तहत दोनों थानों की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बदलापुर थाना के फत्तूपुर गांव में रविवार की शाम पीली नदी के पास रेल लाइन किनारे खंडहर हो चुके घर में छापेमारी की। मौके पर शाबू अली, जरीफ, मुर्सलीम और अतीक निवासी ग्राम शाहपुर मजरा थाना भोजपुर, जिला मुरादाबाद अवैध असलहा बनाते पकड़ लिए गए। कारखाने से दो निर्मित तमंचा, छह नाल व तमंचा बनाने में प्रयुक्त की जाने वाली आरी, रेती, प्लास, पेंचकस, स्प्रिंग, भट्ठी, हथौड़ी के अलावा 1650 रुपये, व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में तमंचा बनाकर सप्लाई करना कुबूल किया। शाबू अली व अतीक के विरुद्ध मुरादाबाद व सुल्तानपुर में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- योगेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बदलापुर, एसआइ हरिश्चंद्र सिंह प्रभारी एबीएस नगर पुलिस चौकी थाना महराजगंज, एसआइ अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल राधेश्याम यादव, कांस्टेबल जितेंद्र यादव, बबलू कुमार, विनोद कुमार।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know