जौनपुर/ मुंगराबादशाहपुर:- सफेदपोश नेताओं के सरंक्षण में मुंगराबादशाहपुर में भू माफ़ियाओं का दबदबा
जौनपुर। जनपद के मुंगराबादशाहपुर नगरपालिका परिषद व आस पास के सटे ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों भू- माफियाराज स्थापित हो गया है। समूचा क्षेत्र इन भू-माफियाओं के चंगुल में फंसा हुआ है। इन्हें सफेदपोश नेताओं का सरंक्षण मिलता है जिसके चलते ये प्रशासन की मिलीभगत से जमीनों पर अवैध रूप से गुर्गों के साथ कब्जा किया जाता है। उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा नगरपालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर आज ज़मीन की खरीद फरोख्त करने वालों के चंगुल में फंसा हुआ है। आलम यह है कि सटे हुए ग्रामीण क्षेत्र गौरैयाडीह,कमालपुर, सरायरूस्तम, पकड़ी ग्रामीण, धौरहरा, मुगरडीह, नगर सहित अन्य गावों में ज़मीन के व्यवसायी भू माफिया औने पौने दाम में ज़मीन खरीदते हैं यदि वह जमीन कई भाइयों के साथ है तो एक से मुहायदा कराकर औरों को परेशान करते हैं ऐसे में अंततः कुछ ऐसी साजिश रचते हैं कि बची भूमि भी पाने में कामयाब हो जाते हैं फिर चलता है अवैध कालोनियों के निर्माण का कार्य जो कि न तो नगरीय क्षेत्र और न ही ग्रामीण क्षेत्र में अधिकृत कराई जाती है। बिना लैंड कन्वर्जन कराये प्लाटिंग की जाती है। इस धंधे में समाज में बेरोजगार युवाओं को भी एक निश्चित पर्सेंट कमीशन पर प्लाट को बिकवाने के लिए दिया जाता है। इन सब में आश्चर्य तब होता है जब नगरीय क्षेत्र में बिना अनुमति के विकसित की गई कालोनियों में नगरपालिका सड़क व पानी की समुचित व्यवस्था दे देता है। विदित हो कि नियम संगत तरीके से कालोनियां नगरपालिका में दर्ज नहीं हैं। इससे सरकार की नगरीय व्यवस्थाओं में मिलने वाली आय पर भू- माफिया चूना लगा रहे हैं।
भू- माफियाराज कुछ इस कदर फैला हुआ है कि अब समाज के कुछ चेहरे एक्सपर्ट के रूप में देखे जा रहे हैं यथा मुहायदा कराना,बेनामा कराना, मुकदमा दर्ज कराना,एससी एसटी की धारा लगवाना जैसे कई मामले। हर जगह यही कुछ चेहरे हैं जो देखने को मिल जायेंगे परंतु इन चेहरों के पीछे कुछ बड़े चेहरे हैं जो इस सम्पूर्ण राज को संचालित करते हैं और समाजसेवा के कार्य नाम को कलंकित करते हुए समाजसेवी बने फिरते रहते हैं। साजिश के तहत कार्य करने वाले इन समाजसेवियों से वास्तविक समाजवी सहित सामान्य जन परेशान हैं। समाज में परिवारों के बढ़ने का ही फायदा यहां उठाया जा रहा है और सामान्य जन इनके झांसे में आ रहे हैं। फ़िलहाल जनता त्रस्त है जिला प्रशासन मस्त है और भू माफिया जमकर जमीनों पर कब्जा कर मोटी कमाई करने में व्यस्त हैं लेकिन शासन भी चुप्पी साधे हुए है। इनका असली चेहरा सामने तभी आएगा जब शासन के बड़े अधिकारी की टीम इन सबकी संपत्ति पर जाँच करने के साथ ही खरीद फरोख्ता करने वाले लोगों की भी निष्पक्ष जांच शुरू होगा तो सबकी असलियत और असली चेहरा सामने आएगा जो खलबली मचा सकता है। अभी सच्चाई भविष्य के गर्भ में है जांचोपरांत बहार आएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know