अतिक्रमण हटाओं अभियान की समीक्षा के लिए डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक
बहराइच 23 मई। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर संचालित प्रदेश व्यापी अतिक्रमण हटाओं अभियान को जनपद में प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित किये जाने तथा सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से रविवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान मा. मुख्यमंत्री व शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। इसलिए सभी अधिकारी पूरी पारदर्शिता व लगन के साथ अभियान को संचालित कर मार्गाे व सड़कों तथा सार्वजनिक सम्पत्तियों एवं भूमि इत्यादि को अतिक्रमण से मुक्त करायें साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि तथा यह भी देखें उन स्थानों पर पुनः किसी प्रकार अतिक्रमण न होने पाये। सभी जिम्मेदार अधिकारी ऐसे स्थानों का नियमित पर्यवेक्षण करते रहें तथा पुनः अतिक्रमण का साहस करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाय।
जिलाधिकारी डॉ. ने कहा कि अवैध रूप से संचालित आटो, टैक्सी व बस स्टैण्डों को चिन्हित कर उन्हे संचालित करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाय। अवैध रूप से संचालित होने वाले स्टैण्डों के विरूद्ध नकेल कसने के लिए आवश्यकतानुसार संचालकों के विरूद्ध गुन्डा एक्ट व गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी प्रस्तावित की जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सड़कों की दोनों पटरियों को अतिक्रमण से मुक्त कराये जाने के लिए सम्बन्धित दुकानदारों के साथ बैठक कर उन्हें उन्हें 24 घण्टे की मोहलत दे दी जाय। ताकि वे स्वयं से अतिक्रमण को हटा लें। सड़क के दोनों ओर की पटरियों को अतिक्रमण से मुक्त कराये जाने हेतु प्रचार-प्रसार करा कर लोगों को जानकारी भी दे दी जाय। उन्होंने कहा कि पटरियों को इस प्रकार से अतिक्रमण से मुक्त कराया जाय कि पैदल चलने वालों को किसी प्रकार की दुश्वारी न हो। डीएम ने सभी जिम्म्ेदार अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वाहनों के लिए उपयुक्त पार्किंग की भी व्यवस्था की जाय।
डीएम डॉ. चन्द्र ने एफ.सी.आई. के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गोदामों पर लोडिंग अनलोडिंग के दौरान निकट मुख्य मार्गों पर बेतरतीब ढंग से ट्रक व ट्रैक्टर आदि खड़े नहीं होने चाहिए। सुव्यवस्थित ढंग से वाहन खड़े कराने की जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। बैठक में मौजूद बहराइच व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से डीएम ने अपेक्षा की कि अतिक्रमण हटाओं अभियान में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान व्यापार मण्डल के अधिकारियों की मदद ली जाय।
डीएम डॉ. चन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यातायात जागरूकता अभियान को पूरी शिद्दत के साथ चलायें। विशेषकर स्कूलों के आस-पास तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को फुटपाथ पर चलने, जहॉ फुटपाथ न हो वहॉ पर सड़क के बिल्कुल किनारे चलने, सड़क को सावधानी के साथ पार करने, यातायात को नियन्त्रित करने वाले संकेतों का पालन करने, साइकिल से स्कूल जाते समय हमेशा बायें तरफ चलने, साइकिल से जाते सयम ढुण्ड बनाकर न चलने, नियंत्रित गति से चलाने, ओवरस्पीडिंग व स्टन्ट से बचने के लिए जागरूक किया जाय।
बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी दशा में टोल प्लाज़ा, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों, ढाबों, रेस्टोरेन्ट, होटलों इत्यादि के सामने अवैध रूप से वाहन खड़े पाये जाने पर चालान काटा जाय। श्री चौधरी ने यह भी निर्देश दिया कि यातायात नियमों का पालन कराकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी जाये जाने के उद्देश्य से अभियान संचालित कर लोगों को सीट बेल्ट बांधने, 02 पहिया वाहनों को चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राव, उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, कैसरगंज के महेश कैथल, महसी के रामदास, पयागपुर के दिनेश कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्या, नपाप अधि.अधि. दुर्गेश्वर त्रिपाठी के अलावा अन्य अधिकारी, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी कुल भूषण अरोड़ा व मनीष मल्होत्रा सहित अन्य पदाधिकारी व सम्बन्धित मौजूद रहे।
‘
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know