जौनपुर- जर्जर भवन बन रहे हैं हादसें का कारण,नगर क्षेत्र के जर्जर भवन लगातार बड़ी घटना को दे रहे हैं न्योता
जर्जर मकान का बारजा गिरने से मजदूर घायल,जिला प्रशासन जर्जर भवनों के प्रति नहीं हैं सक्रिय
जौनपुर। नगर थाना कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र स्थित ख्वाजगीटोला में चाँद मेडिकल के पास आलम मेडिकल के बगल में एक पुराना व जर्जर भवन का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर आज उस वक्त अचानक गिरा जब एक मजदूर उक्त जर्जर भवन के नीचे बैठा था। जिसे किसी ऐसे व्यक्ति का इंतजार था जो उसे अपने यहां दिहाड़ी पर काम कराने के लिए अपने साथ लेकर जाता जिसके बदले उसे उसकी मजदूरी मिलती, लेकिन उसे क्या पता था कि आज उसके घर चूल्हा नहीं जलेगा बल्कि वह उक्त जर्जर भवन के चपेट में आने वाला है। आपको बतातें चलें कि ख्वाजगीटोला में आज तड़के एक पूराने जर्जर भवन का बारजा भरभरा कर अचानक सड़क पर आ गिरा, उक्त जर्जर भवन के नीचे बैठा एक अज्ञात मजदूर मकान के धराशाही बारजे के चपेट में आ गया। जो गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों द्वारा उसकी नाजुक स्थिति देखते हुए आनन फानन में पहुँचाया गया जिला अस्पताल जहाँ उक्त घायल मजदूर का चल रहा इलाज, बता दें कि नगर क्षेत्र के ख्वाजगीटोला का उक्त जर्जर भवन जिसका एक हिस्सा आज तड़के गिर गया जिसके चपेट में एक मजदूर आया जो घायल हो गया, इतने व्यस्ततम क्षेत्र में यदि उक्त जर्जर भवन सुबह 10 बजे के तकरीबन गिरता तो न जाने कितना बड़ा हादसा होता यह गलीमत थी की वह जर्जर भवन तड़के गिरा जिस दौरान सभी दुकानें बंद थी। नहीं तो कितना बड़ा हादसा होता इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता हैं, वही जहाँ एक तरफ जिला प्रशासन द्वारा पूराने जर्जर भवन को चिन्हित करने के पश्चात भवन स्वामी व जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्तीकरण करने का आदेश होता है तो ऐसे में बड़ा सवाल यह उत्पन्न होता है की जब जिला प्रशासन व नगरपालिका द्वारा ऐसे भवन को चिन्हित करने की जिम्मेदारी मिली है तो ऐसी दशा में उक्त विभाग द्वारा जर्जर भवन को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा हैं जो किसी बड़ी दुर्घटना को कभी भी दावत दे सकता है, जो आज दिया भी है, वही नगर क्षेत्र में ऐसे तमाम जर्जर भवन हैं जो कभी भी धराशायी होने का डर बना हुआ है, जिसके कारण बड़ी दुर्घटना घटित होने की प्रबल सम्भावना बनी हुई हैं जिसे अविलंब ध्वस्त कराने की आवश्यकता हैं अब देखना यह है कि जिला प्रशासन ऐसे जर्जर भवनों को लेकर कितना सजग होता हैं?
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know