भीषण गर्मी में भी गरीबों का खाद्यान्न हजम कर नहीं ले रहे हैं
संवाददाता अंबेडकर नगर की रिपोर्ट
अबेडकर नगर।
जलालपुर तहसील के भियांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपाल के कोटेदार गरीबों के राशन पर हाथ साफ कर ले रहे हैं। जबकि कोटेदार के खिलाफ गांव के लोगो ने शिकायत भी किया है।
सस्ते राशन गल्ले के विक्रेता मेवालाल कोटेदार के विरुद्ध 21 अप्रैल 2022 को पूर्ति निरीक्षक जलालपुर द्वारा ग्राम पंचायत शिवपाल में जाकर जांच किया गया जांच में घटतौली की शिकायत पायी लेकिन कोटेदार के सजातीय होने के कारण उनके ऊपर कार्यवाही नहीं की गई आज वर्तमान समय में कोटेदार द्वारा राशन घटतौली करके दिया जा रहा है।
जबकि पांच मई को उपजिलाधिकारी जलालपुर द्वारा एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।इससे ग्रामीण काफी आक्रोसित हैं। आखिर किसकी सह पर कोटेदार मनमानी करता चला आ रहा है। आखिर अभी तक उसपर कार्यवाही क्यों नही हुई। क्या संबंधित अधिकारी भी चने का नाश्ता कर रहे है? कोटेदार के खिलाफ रतनलाल भारती, त्रिलोकी विश्वकर्मा, संतोष गौड़, सनी चतुर्वेदी, कंचन देवी, निरकला भारती, भानमती गौड़, धनीरामचतुर्वेदी, इसहाक नट, मालती प्रजापति, बदामा देवी, शकुंतला देवी, विजय लक्ष्मी, राम जियावन जियावन, राम जतन, संतराम यादव, सितारा चतुर्वेदी, नीरज विश्वकर्मा सहित करीब उन्चास लोगों ने कार्यवाही की मांग किए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know