उतरौला(बलरामपुर) शहर में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करना प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है।स्थिती यह है कि सड़कों पर पर ठेला, खोमचा,रेहड़ी व फड़ वालों ने फुटपाथ ही नहीं बल्कि मार्ग पर भी कब्जा कर लिया है।
सबसे बुरी स्थिति शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे के आसपास व राजकीय बालिका इंटर कालेज के बगल एंव हाटन रोड की है।शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए समय समय पर प्रशासन अभियान चलाकर खानापूर्ति तो करता है लेकिन अभियान के कुछ दिन बाद ही स्थिति जस की तस हो जाती है शहर के मुख्य बाजार में इन दिनों कोई मी मार्ग अतिक्रमण से मुक्त नही है।मुख्य बाजार में सड़क किनारे फुटपाथों पर व्यापारियों ने दुकानें सजा ली है या ये फुटपाथ वाहन पार्किंग के काम आ रहे हैं।रही सही कसर ठेला,फड़ वालों ने निकाल दी है।ठेला व फड़ व्यापारियों ने मार्ग पर खुलेआम कब्जा कर रखा है जहां तहां मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण होने से मार्ग सकरे हो गए हैं जिससे वाहनों के आवाजाही के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती।जिसके चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,लेकिन जिम्मेदार लोग इस ओर ध्यान देने को तैयार नही हैं।अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्यवाही न होने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं।सबसे बदतर स्थिति श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से मुख्य बाजार को जाने वाली मार्ग की है यहां सुबह से लेकर शाम तक जाम के चलते लोगों का सड़क से निकलना दूभर हो जाता है जाम का सबसे मुख्य कारण नो एंट्री के समय बड़े बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश का होना बताया जा रहा है।अक्सर जाम की स्थिति के चलते वाहन चालकों के बीच कहासुनी और नोक झोंक होना आम बात हो चुकी है लेकिन नगर पालिका प्रशासन इस ओर आंखे मूंदे हुए है।पटरियों के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा किराए लेकर फुटपाथ पर सब्जी वाले,मसाले वाले, मिठाई व फल वालों की दुकान लगवाने से स्थिति और बदतर हो गई है।पटरियों तक दुकान सजाने से ग्राहकों को अपना तय वाहन खड़ा करने के लिए परेशानी झेलनी पड़ती है।हालाकि कुछ माह पूर्व नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर में व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था, परन्तु किन्ही कारणों से मामला टांय-टांय फिस्स हो गया।
और अब तक किसी जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी अवधेष वर्मा का कहना है कि अतिक्रमण के बाबत में उपजिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा से बात की गई है जल्द ही अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया जाएगा।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know