ज्ञानवापी प्रकरण में शृंगार गौरी और अन्य विग्रहों के सर्वे के लिए नियुक्त कोर्ट कमिश्नर को बदलने की अपील पर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की पौने दो घंटे तक चली जिरह के बाद अदालत ने बुधवार को भी बहस जारी करने का आदेश दिया है। गहमागहमी भरे माहौल में अदालती कार्यवाही के दौरान कचहरी परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा। संबंधित कोर्ट से लेकर पूरे परिसर में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात थे।
ज्ञानवापी प्रकरण में विपक्षी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने गत सात मई को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार की अदालत से कोर्ट कमिश्नर बदलने की मांग की है। अंजुमन की याचिका पर सोमवार को भी सुनवाई हुई थी। अदालत में उसे मंगलवार तक टाल दी थी। मंगलवार को दोपहर दो बजे सुनवाई शुरू हुई जो 1 घंटा 47 मिनट तक चली।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know