गोंडा इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड के सौजन्य से विकासखंड कटरा बाजार के सभागार में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
किसान गोष्ठी में भवानी भीख शुक्ला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर गोष्ठी का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि ने किसानों को नैनो यूरिया अपनाने की सलाह दी । उन्होंने कृषकों को वैज्ञानिक तकनीक से खेती करने का आह्वान किया । विजय मिश्रा सहायक विकास अधिकारी सहकारिता ने किसानों को उर्वरकों के संतुलित प्रयोग की सलाह दी । डीके सिंह मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक इफको ने नैनो यूरिया के महत्व एवं प्रयोग की जानकारी दी । फैज मसूद सहायक विकास अधिकारी आईएसबी ने उर्वरकों की समय से उपलब्धता को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया । उन्होंने बताया कि फसलों में मृदा परीक्षण की संस्तुति के अनुसार उर्वरकों का समय से प्रयोग सुनिश्चित किया जाए । कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा के वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान डॉ राम लखन सिंह ने नैनो यूरिया के छिड़काव की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सामान्य यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया का प्रयोग अत्यंत लाभकारी है । एक बोरी यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया की आधा लीटर की बोतल का प्रयोग किया जाता है । डॉ सिंह ने फसल अवशेष प्रबंधन, ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई एवं ढैंचा की हरी खाद की विधिवत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि हरी खाद की बुवाई करके किसान अपनी मृदा के स्वास्थ्य को अच्छा बना सकते हैं । हरी खाद के प्रयोग से फसलों की पैदावार बढ़ेगी साथ ही मृदा का स्वास्थ्य अच्छा होगा । सामान्य भूमि में ढैंचा बीच की 16 किलोग्राम मात्रा प्रति एकड़ की दर से बुवाई के लिए पर्याप्त है। जबकि ऊसर भूमि में ढैंचा बीज की 24 किलोग्राम मात्रा प्रति एकड़ की जरूरत होती है । इसकी पलटाई 40 से 45 दिन की अवस्था में करना चाहिए । इससे 80 से 120 किलोग्राम नत्रजन प्रति हेक्टेयर की दर से प्राप्त होती है । कमलेश चौधरी विपणन विकास अधिकारी इफको- एमसी ने इफको उत्पादों के महत्व एवं प्रयोग की जानकारी दी । उन्होंने सागरिका ह्यूमेत्सू आदि जैव उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी दी । इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष तिवारीजी, विपिन तिवारी प्रधान, अनिल कुमार दुबे, अमरीश तिवारी, रामचंद्र सिंह, सूबेदार शुक्ला, सत्यव्रत, केशवराम मिश्रा आदि ने प्रतिभाग कर नैनो यूरिया आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा खेती संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया ।
गोंडा रिपोर्ट_ प्रशांत मिश्रा।
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know