उतरौला(बलरामपुर) शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय उतरौला में वार्डन सविता शुक्ला की देखरेख में बाल सभा एवं मीना मंच का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रगान, लोकगीत, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, समाचार वादन, कविता, आदि कार्यक्रम छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
स्काउट मास्टर शेष राम मोदी के निर्देशन में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शेर टोली व चीता टोली का मुकाबला हुआ जिसमें शेर टोली विजयी रहा। वार्डन द्वारा छात्राओं के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक उन्नयन हेतु शुभ आशीष प्रदान करते हुए छात्राओं के उनके बेहतर प्रयास व प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की गई अध्यापकों को भी छात्राओं की प्रतिभा निखारने वा उनके पुनीत गुणों के विकास हेतु लगातार प्रयास करने की बात कही गई।
वार्डन द्वारा बताया गया कि बालसभा, मीना मंच के माध्यम से छात्राओं को अपनी प्रतिभा को निखारने व अपनी समस्याओं को प्रकट करने का समाधान पाने का एक मंच प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर प्रीति सिंह, लक्ष्मी जयसवाल, शेष राम मोदी, इकबाल आदि अध्यापिका एवं स्टाफ मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know