जौनपुर:- सड़क हादसों में तीन युवकों की गई जान, दो गंभीर
जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर रविवार की रात सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत दो युवक पड़ोसी जिले आजमगढ़ के निवासी हैं। शाहगंज नगर में आजमगढ़ मार्ग स्थित भादी चुंगी मोड़ पर आजमगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार टाटा मैजिक की चपेट में आने से बाइक सवार 25 वर्षीय शंभूनाथ व पड़ोसी 20 वर्षीय राहुल निवासी ग्राम कटार थाना फूलपुर और पैदल बाजार जा रहे 19 वर्षीय विकास निवासी अलाउद्दीनपुर थाना दीदारगंज, जिला आजमगढ़ बुरी तरह से घायल हो गए। तीनों को राजकीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचाया गया। डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शंभूनाथ व राहुल को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद मैजिक वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया। मृत राहुल व शंभूनाथ शाहगंज नगर में चारपाई बनाते थे। रोजाना की तरह काम समाप्त कर घर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिकरारा थाना के पास रात करीब 12 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रइया (गुलजारगंज) निवासी 30 वर्षीय बसंत पटेल की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों देहजुरी गांव में आयोजित तेरही भोज में शामिल होकर घर जा रहे थे। किसी राहगीर ने दोनों युवकों को सड़क पर खून से लथपथ देख पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष विवेक तिवारी मौके पर पहुंचे तो मृतक की पहचान उसकी जेब में मिले मोबाइल फोन से हुई। घायल युवक इस कदर शराब के नशे में था कि नाम व पता भी नहीं बता सका। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत बसंत के पिता पारसनाथ पटेल गुलजारगंज बाजार में अंडा की दुकान चलाते हैं। बसंत तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी, कोई बच्चा नहीं है। पत्नी ऊषा देवी व मां हरशू देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know