उतरौला (बलरामपुर) रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माना पार बहेरिया व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा एकडंगा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ मेला आयोजित की गई।
स्वास्थ मेले में मरीजों को दवा वितरण के साथ साथ गोल्डन कार्ड, एलोपैथी, होम्योपैथिक, आयुर्वेद एवं जांच, टीकाकरण के अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। सभी काउन्टरों पर चिकित्सक व स्टाफ नर्स, तैनात रहे जहां मलेरिया, डेंगू,सर्दी, जुखाम व बुखार से ग्रसित मरीजों को दवा दी गई। इस दौरान फाइलेरिया, टीबी, कुष्ठ रोगियों को जांच कर दवा वितरण किया गया। गर्भावस्था व प्रसव कालीन महिलाओं को परामर्श सेवाएं प्रदान की गई स्वास्थ मेले में जन्म पंजीकरण, परिवार नियोजन, नवजात शिशु स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए गए। बढ़ रहे गर्मी के मौसम में बच्चों में डायरिया, निमोनिया,दस्त,उल्टी के रोकथाम एवं बचाव की जानकारी दी गई। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पिपरा एकडंगा में पर डॉ पंकज गुप्ता, डॉ जुबेर अहमद खां, फार्मासिस्ट गुफरान, कुंज विहारी वार्ड ब्वाय,सी एच ओ मनीष शर्मा,नीरज कुमार,माधुरी यादव,सरिता कुमारी समेत आंगनवाड़ी कार्यकत्री एंव आशा मौजूद रहे।पीएचसी मानापार बहेरिया में डा०ए एच खान,डा०अनिल कुमार प्रजापति,बृजेश गुप्ता,वार्ड ब्याय छवि लाल मौर्या, सी. एच .ओ. रवि मिश्रा,कौशलेंद्र कुमार एवं अन्य स्वास्थ कर्मी मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know