*भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही फखरपुर विकासखंड मे योजनाएं
*क्योंकि सार्वजनिक शौचालय में लटक रहा ताला...*
*सर्वजनिक शौचालय अधूरा होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योजना से ग्रामीण वंचित...*
*ग्राम पंचायत सचिव द्वारा सरकारी धन का किया जा रहा बंदरबांट बंद सार्वजनिक शौचालय का निकाला जा रहा पैसा सार्वजनिक शौचालय में लटक रहा ताला...*
*जिम्मेदार ग्राम पंचायत सचिव बड़ा हादसा होने का कर रहे इंतजार,,, ग्राम पंचायत सचिव की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा,,,*
*डेढ़ वर्ष पहले बनाया गया सर्वजनिक सोचालय की दीवारें जर्जर व, खराब होने की वजह से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा...*
जनपद बहराइच के विकासखंड फखरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अमवा तेतारपुर मे बना सार्वजनिक शौचालय में बरसों से लटक रहा ताला डेढ़ वर्षो से बना सार्वजनिक शौचालय अधूरा होने की वजह से ग्रामीणों कि बढ़ रही मुश्किल सार्वजनिक शौचालय योजना का लाभ उठाने से वंचित ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिला सर्वजनिक सौचालय सिर्फ कागज पर ही सीमित है बाकी जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है डेढ़ वर्ष पहले ही बना सर्वजनिक सोचालय बड़े हादसा होने का कर रही इंतजार सार्वजनिक शौचालय के दीवाल चिट्ठी व, जर्जर दिवार फट गई है जिसे कभी भी बड़े हादसे हो सकते हैं ग्रामीण बन सकते हैं शिकार ग्राम पंचायत सचिव की बड़ी लापरवाही की वजह से नहीं खुल रहा सर्वजनिक शौचालय मे लटक रहा ताला अमवा तेतारपुर में बना सर्वजनिक शौचालय अपनी बदहाली पर आंसू बहाता नजर आ रहा है सर्वजनिक सोचालय अपूर्ण होने के वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना से ग्रामीण वंचित सर्वजनिक सौचालय में टंकी पाइप शौचालय सीट नल की टोटी पानी टंकी शौचालय की दीवाल झज्जर खराब वाटर सप्लाई खराब होने की वजह से एवं शौचालय में ताला लगा होने की वजह से सरकारी योजना से ग्रामीण वंचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के योजना के धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत सचिव को नहीं रहा उच्च आला अधिकारी का कोई डर जब रिपोर्टर मेराज अहमद ने ग्राम पंचायत सचिव से शिकायत की तो ग्राम पंचायत सचिव ने कहा आपको जो करना है या जिस अधिकारी को शिकायत करना है आप करिए हमें कोई डर नहीं है ग्राम पंचायत सचिव की इस रवैया से साफ पता चलता है सैंया है कोतवाल तो डर काहे का यह कहावत ग्राम पंचायत सचिव के ऊपर सटीक बैठ रही है इस मामले को लेकर रिपोर्टर मेराज अहमद पखरपुर विकास खंड अधिकारी को मामला अवगत करवाया मामले को अवगत कराने के बाद फखरपुर विकास खंड अधिकारी ने कहा आप हमें लिखित में प्राथना पत्र शिकायत दीजिए अब सवाल ये उठता है एक रिपोर्टर प्रतिदिन में कई प्रकार की खबरें कवरेज करते हैं कई विभाग से संबंधित खबर कवरेज करते हैं क्या हर मामले पर रिपोटर को लिखित प्रार्थना पत्र देना पड़ेगा ऐसे विकास खंड अधिकारी को मामले को अवगत कराने के बाद भी इस मामले को किया गया दरकिनार अब देखना दिलचस्प होगा खबर चलने के बाद जिम्मेदार अधिकारी खबर को संज्ञान में लेंगे या इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा,,,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know