_इको टुरिज्म स्थल स्मृति वन में 2 करोड़ से बनेगी लव कुश वाटिका_
न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही - वन मण्डल सिरोही के तत्वावधान में आयोजित सिरोही स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित घर-घर औषधि योजना व पर्यावरण तथा जल संरक्षण के तहत स्मृति वन में पौधारोपण किया गया । वन विभाग सिरोही के रेंजर जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल , सभापति महेंद्र कुमार मेवाड़ा ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर कालूराम तथा डीएफओ शुभम जैन का आथित्य रहा । स्मृति वन में जिला कलेक्टर , सभापति , अतिरिक्त जिला कलेक्टर व डीएफओ ने बरगद ,फलदार पेड़ राण , अशोक वृक्ष के पौधे लगाये ।तत्व पश्चात् बाहरी घाटा नर्सरी सिरोही में सिरोही स्थापना दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया ।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पहार , साफा पोशी , बुके भेंटकर किया गया ।सभा को सम्बोधित करते हुये डीएफओ शुभम जैन ने बताया कि स्मृति वन में इको टुरिज्म साइड में लव- कुश वाटिका बनेगी । चैक डेम सहित जिर्णोद्वार योग्य कार्य भी होगा । मुख्यमंत्री बजट घोषणा के 2 करोड़ रुपये से स्मृति वन को शहर वासियों के पर्यटन स्थल बनाया जाएगा।जन -जन के लिये स्वास्थ्य लाभकारी व मंनोरंजक सुन्दर प्राकृतिक स्थल बनाया जाएगा ।जिला कलेक्टर डां. भंवर लाल ने घर-घर औषधि योजना , पर्यावरण संरक्षण , जल संरक्षण की योजना व उपयोगिता की महत्ता समझाई ।कार्यक्रम संचालक विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपालसिंह राव ने औषधिय पौधे नीम गिलोए , तुलसी , कालमेघ व अश्वगंधा के औषधिय उपयोग ,औषधिय पौधों से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में पिण्डवाडा रेंजर लक्ष्मण राज सुरेशा , आबू रोड रेंजर हरचंद राम ,अकाउंटेंट रामलाल खंडेलवाल , वनपाल गजेंद्र सिंह , आबिद कुरैशी ,ईश्वर सिंह , प्रेम प्रकाश , मीना विश्नोई, मोनिका माली, कैलाश मीणा, मोहन मीणा, किरण कुमार , हितेश कुमार पटेल , शैतान सिंह राव , पीएपी सचिव अमित सिंह देओल ,शैलेंद्र सिंह ,महेंद्र सिंह परिहार , मगनाराम सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में दर्जनों वनवासी बहनों व पुरुषों ने भाग लिया ।मंच संचालन गोपालसिंह राव ने किया ।कार्यक्रम की सफलता में सहयोग हेतु रेंजर जितेन्द्र कुमार मीणा ने सबका आभार जताया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know