नन्ही सी बिटिया का नाम दर्ज हुआ "इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स" में
उत्तर प्रदेश गोंडा। शिक्षाक्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत पढ़ाई लिखाई के मामले में बहुचर्चित प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा के कक्षा चार की महज 9 वर्षीय मेधावी छात्रा अंशिका मिश्रा ने "इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स" का खिताब अपने नाम किया है।
फरीदाबाद, हरियाणा से "इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स" की टीम 24 नवंबर, शनिवार को गोंडा आकर उक्त छात्रा को सम्मानित कर चुकी है।
इसी क्रम में गोंडा नगर में स्थित जिला पंचायत सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन 24 नवंबर को भी हुआ। आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा,तत्कालीन जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव गोंडा पुलिस अधीक्षक व सचिव राज्य सूचना आयोग उत्तर प्रदेश यसपी आनंद सहित शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारी और क्षेत्र के कई गणमान्य उपस्थित रहे।
बताते चलें कि उक्त विद्यालय के कई छात्र-छात्राएं जिले से लेकर प्रदेश तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन पूर्व में भी कर चुके हैं। यहां का छात्र आनंद और छात्रा अंशिका जिले पर पूर्व में आयोजित एक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री द्वारा सम्मानित भी हो चुके हैं। अभी हाल ही में इस स्कूल के बच्चों की प्रतिभा से प्रसन्न होकर विद्यालय के बेहतरी के लिए मेहनौन की पूर्व विधायक श्रीमती नंदिता शुक्ला ने 25000 रुपये नगद और एक एलईडी टीवी उक्त विद्यालय को भेंट किया है। यहां तैनात प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यालय के अंशिका और आनंद का नाम "इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड्स" के लिए भेजा गया था, जिसमें से अंशिका का नाम चुना गया है। बतादें कि यह छात्रा महज 7 मिनट के कम समय में भारत के संपूर्ण जिलों का नाम बिना किसी बाधा के निःसंकोच फर्राटे के साथ सुनाती है।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद न्यूज
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know