औरैया // जिला जजी में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 7477 वादों का निस्तारण किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ न्यायमूर्ति साधना रानी ठाकुर व जिला जज अनिल कुमार ने दीप जलाकर किया राष्ट्रीय लोक अदालत में 7477 वाद का निस्तारण व चार करोड़ 90 लाख 33 हजार 501 रुपये प्रतिकर की वसूली की गई पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण विकास कुमार ने 76 क्लेम तय कर पीड़ितों को 27 लाख 85 हजार प्रति एवार्ड दिया प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रणन्जय कुमार वर्मा ने 154 वाद तय किए। स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एके उपाध्याय ने 13 वाद, विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट मीनू शर्मा ने 15 वाद, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट मनराज सिंह ने तीन वाद, अपर जिला जज ने विद्युत के 108 वाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जीवक कुमार सिंह 830 वाद, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रियल शर्मा ने 209 वाद, इसके अलावा राजस्व विभाग द्वारा 2491 वाद, परिवहन विभाग 1105, सब रजिस्ट्रार द्वारा 1041 वादों का निस्तारण किया गया। बैकों में सबसे ज्यादा बैंक ऑफ बड़ौदा के 376 वाद निस्तारित हुए और कुल 614 बैंक ऋण वसूली चार करोड़ 45 लाख 58 हजार 493 की ऋण वसूली की गई इस बार लोक अदालत में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में वादों का निपटारा हुआ।
औरैया :- जिला जजी में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 7477 वादों का हुआ निपटारा।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know