मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर:- 74 लोगों ने उठाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ 
नईगंज मोहल्ले में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

 मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर के नईगंज मोहल्ले में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित हुआ, जिसमें कुल 74 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। भीषण गर्मी/ लू व बदलते हुए मौसम को ध्यान में रखते हुए, नगर के नईगंज वार्ड में सोमवार सुबह 8 बजे से दोपहर 1:00 तक " निशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर" का आयोजन किया गया। जिसमें 70 से अधिक लाभार्थियों ने जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा बनकर संचारी बीमारियों के बारे में जानकारी,  बचाव, उपाय एवं निशुल्क जांच जैसे बीपी, वजन, SPO2  का लाभ लिया। हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट के डायरेक्टर/स्वास्थ्य सलाहकार सुधाकर दुबे ने बताया कि बदलते हुए मौसम, भीषण गर्मी/ लू व बढ़ रही बीमारियों को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद, मुंगरा बादशाहपुर और हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विभिन्न मोहल्लों में किया जा रहा है और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर के नईगंज मंदिर परिसर में लगाया गया, जिसमें नईगंज वार्ड के निवासी शामिल हुए। सुधाकर दुबे ने बताया कि जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करने के साथ ही जरूरी बातें बताई गई और संचारी रोगों के रोकथाम की जानकारी बचाव व उपाय बताएं गएं। इस मौसम में सावधानियां बरतने की सलाह भी दी गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर के चेयरमैन शिवगोविंद साहू , सभासद दीपक कुमार, सभासद विनोद जी, धीरज सोनी, गोपाल जी गुप्त, अमर सोनी, शिवकुमार व मीडिया साथी सूरज विश्वकर्मा आदि भी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने