उतरौला(बलरामपुर) अधिवक्ता संघ उतरौला के आन्दोलन के बाइसवें दिन अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन जारी रहा। उधर तहसील में अधिवक्ता संघ उतरौला के आमसभा की बैठक में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार उतरौला व पेशकार के स्थानांतरण तक आन्दोलन जारी रखने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं ने प्रस्ताव पारित कर मांग की कि अधिवक्ताओं के खिलाफ लेखपाल द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर वापस ली जावे।
अधिवक्ता संघ उतरौला के आन्दोलन के क्रमिक अनशन पर बुधवार को अली इमाम हाश्मी,बृज किशोर श्रीवास्तव, चन्द्र देव उपाध्याय,सैयद हसन अंसगरी,सतीश चन्द्र वर्मा,दीप चन्द्र चौधरी, गिरीश चन्द्र पाण्डेय,रवि शंकर मिश्र,अजीत प्रताप सिंह,नीरज कुमार गुप्ता प्रथम, मारुति नंदन,सुनील कुमार तृतीय, प्रमोद कुमार यादव, शैलेश चन्द्र मौर्य समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने अनशन स्थल पर तहसीलदार उतरौला विरोधी नारे लगाए। बैठक में अधिवक्ता संघ उतरौला के महामंत्री अखिलेश सिंह ने सोमवार को अपर जिलाधिकारी से हुई वार्ता से सदस्यों को अवगत कराया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know