उतरौला(बलरामपुर) जिम्मेदारों की उदासीनता कहें या फिर विद्युत विभाग की लापरवाही कि इस बेतहाशा गर्मी में लोगों को बिजली बिजली संकट से रूबरू होना पड़ रहा है।18-20घंटे बिजली देने के सरकारी दावे के बाद महज 5-6घंटे ही बिजली मिल रही है।जिससे लोगों के दिन का चैन और रातों की नींद हराम हो गई है।
तीखी धूप और लू के थपेड़ों से लोग बुखार ,उल्टी ,दस्त पानी की कमी सहित तमाम बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं।सुबह से ही चटक धूप ने आम नागरिकों समेत पशु पक्षियों को बेहाल कर दिया है । अस्पतालों में मरीज बढ़ रहे हैं।ऐसे में बिजली की आंख मिचौली ने लोगों की और परेशानी बढ़ा दी है।प्रचंड गर्मी में ज्यादातर लोग घरों में ही कैद रहे दोपहर के समय बाजार व सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात रहे। लगातार हो रही बिजली कटौती से सर्वाधिक दिक्कत महिलाओं और बच्चों को हो रही है कटौती और गर्मी से अस्पतालों में मरीज बढ़ रहे हैं ।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know