मुख्यमंत्री ने जनपद ललितपुर में जल-जीवन मिशन (हर घर जल) के
अन्तर्गत 174.79 करोड़ रु0 लागत से निर्माणाधीन कचनौदा
बांध ग्राम समूह पेयजल योजना का निरीक्षण किया
पेयजल योजना के कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के
साथ माह अक्टूबर, 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश
कचनौदा बांध ग्राम समूह पेयजल योजना से आच्छादित ग्रामों में जल
जागरूकता समिति का गठन किया जाए तथा अधिक से अधिक
लोगों को लाभान्वित किया जाए: मुख्यमंत्री
पेयजल योजना से क्षेत्र के 62 ग्रामों के 25,513 गृहों में पेयजल संयोजन का
कार्य सम्पन्न होगा, 01 लाख 45 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
लखनऊ: 08 मई, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद ललितपुर में जल-जीवन मिशन (हर घर जल) के अन्तर्गत 174.79 करोड़ रुपए लागत से निर्माणाधीन कचनौदा बांध ग्राम समूह पेयजल योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल योजना के कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ माह अक्टूबर, 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि कचनौदा बांध ग्राम समूह पेयजल योजना से इस क्षेत्र के 62 ग्रामों के 25,513 गृहों में पेयजल संयोजन का कार्य सम्पन्न होगा तथा इससे 01 लाख 45 हजार से अधिक लोगों को शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कचनौदा बांध ग्राम समूह पेयजल योजना के अंतर्गत इंटेक वेल, वॉटर ट्रीटमेंट प्लाण्ट तथा जलाशयों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पेयजल योजना से आच्छादित ग्रामों में जल जागरूकता समिति का गठन कर इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए।
इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह, श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री श्री मनोहर लाल मन्नू कोरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
--------
Tags
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know