जौनपुर:- सहयोग से कराया जा रहा 14 चौराहों का विकास
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व ने अवगत कराया है कि जिला प्रशासन व नगर पालिका परिषद  के सौजन्य से स्थानीय व्यापारियों एवं प्रवुद्ध वर्ग का सहयोग लेकर जनपद के प्रमुख 14 चौराहों का विकास कराया जा रहा है। मुख्य राजस्व अधिकारी  व अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी चौराहों का भ्रमण किया गया तथा चौराहों के विकास की जिम्मेदारी लिए लोगों से संम्पर्क किया गया। अधिकांश चौराहों का कार्य या तो पूर्ण हो चुका है या इस माह के अन्त तक पूर्ण हो जायेगा। इन चौराहों में पचहटिया, जेसीज चौराहा, सिपाह चौराहा, लाइन बाजार तिराहा एवं पालिटेक्निक चौराहा तथा मुरादगंज चौराहा का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। कुत्तुपुर तिराहा, गाँधी तिराहा व अम्बेडकर तिराहा एवं नखास तिराहा का कार्य लगभग पूर्णतया की ओर है। कलीचाबाद तिराहा, रोडवेज चौराहा, वाजिदपुर एवं नईगंज का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ हो जाएगा। स्थानीय जनता एवं उद्योगपतियों तथा बैंक व नगर पालिका परिषद जौनपुर का जिला प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने इस कार्य में विशेष योगदान प्रदान किया है। जिन चौराहों को विभिन्न संस्थाओं व व्यापारियों एवं जनसेवकों को विकसित कर अनुरक्षित करने के लिए दिए गए है। पचहटिया चौराहा डा० राम अवध यादव, नईगंज माँ दुर्गा विद्यालय सिददीकपुर, वाजिदपुर डॉ0 अब्दुल कादिर खान, जेसीज चौराहा अमरावती ग्रुप, सिपाह चौराहा गहना कोठी, कुददूपुर चौराहा गहना कोठी, लाइन बाजार तिराहा राहुल मिश्रा, वी-मार्ट, गाँधी तिराहा नगर पालिका परिषद जौनपुर, अम्बेडकर तिराहा नगर पालिका परिषद जौनपुर, रोडवेज चौराहा यूनियन बैंक, नक्खास तिराहा बालाजी ज्वेलर्स, कलीचाबाद तिराहा राजाराम एंड संन्स, पालिटेक्निक चौराहा माँ जयंती टूर एवं ट्रेवल्स, मुरादगंज चौराहा ईशा हॉस्पिटल जौनपुर के द्वारा किया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने