औरैया // अजीतमल तहसील के अन्तर्गत आने वाले गाँव कटघरा में अवैध कब्जे को लेकर शिकायत की गई थी जिसके आधार पर राजस्व विभाग ने बिना कोई जाँच किए 20 अप्रैल को पुलिस बल को साथ लेकर गरीब की झोपड़ी पर चलवा दिया था बुलडोजर और गरीब किसान की झोपड़ी को पूरी तरह ढाह दिया गया था जबकि पीड़ित किसान का परिवार 20 से अधिक वर्षो से झोपड़ी में रहकर अपना जीवन यापन कर रहा था कटघरा ब्रह्मनान गाँव निवासी दिलीप कुमार ने शुक्रवार को DM पी सी श्रीवास्तव, SP अभिषेक वर्मा एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी फरियाद कर न्याय की गुहार लगाई है गाँव निवासी चंद्रभान ठाकुर की शिकायत पर लेखपाल कृष्णवीर ने पुलिस बल को ले जाकर बुलडोजर चलवा दिया और गरीब किसान की झोपड़ी को पूरी तरह से नष्ट कर तहस नहस कर दिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग की कार्रवाई के दौरान घर पर कोई भी मौजूद नहीं था झोपड़ी में रखा सारा सामान भी नष्ट कर दिया गया पीड़ित पूरी तरह भूमिहीन बताया गया है इसके अलावा पीड़ित ने राजस्व विभाग पर पूरी तरह पक्षपात करते हुए गाँव में अवैध कब्जा कर कई पक्के मकान बने होने का आरोप लगाया जिनके विरुद्ध प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई उनको बचाने का कार्य किया गया DM पी सी श्रीवास्तव ने मामले को संज्ञान में होने की बात कही और कहा इसकी गम्भीरता से जाँच की जाएगी जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा और गरीब किसान को पूरी तरह से न्याय मिलेगा।
औरैया :- बिना जाँच किए गरीब की झोपड़ी पर राजस्व विभाग ने चला दिया जबरन बुलडोजर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन की उड़ी धज्जियाँ।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know