रेलवे को ऐसे लगाया करोड़ों रुपए का चूना, चंद दिनों में बना अकूत संपत्ति का मालिक चला प्रशासन का हंटर करोड़ों की संपत्ति जप्त
गोंडा रेलवे ई टिकट के अवैध कारोबारी पर प्रशासन का चाबुक चलने लगा है। टिकट का अवैध कारोबार कर अकूत संपत्ति का मालिक बना शमशेर आलम पर बस्ती के डीएम ने कार्रवाई कर करीब एक करोड़ 54 लाख 34 हजार की संपत्ति को जप्त कर लिया।
गोंडा
Updated: April 23, 2022 03:40:37 pm
विद्यालय में बम विस्फोट की घटना के बाद चर्चा में आया शमशेर आलमजिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के कोल्ही गरीब निवासी शमशेर आलम रेलवे आईआरसीटीसी वेबसाइट में सेंधमारी व साफ्टवेयर का कारोबार कर बीते 5-6 वर्षों में ही कई करोड़ का मालिक बन गया। इलाके में बड़े लोगों की जमात में शामिल हो गया। लेकिन तीन वर्ष पूर्व 21 जुलाई 2019 की रात उसके निजी स्कूल में हुए बहुचर्चित बम विस्फोट कांड के बाद मामले में हो हल्ला मच गया। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कई लोगों पर कार्रवाई भी की थी। इसके कुछ ही दिन बाद बस्ती रेलवे पुलिस ने शमशेर को गिरफ्तार कर लिया था। तभी से मामले में कार्रवाई का सिलासिला शुरू हो गया है। जो उसके गैंगेस्टर बनने तक चलता रहा।
गोंडा रिपोर्ट- प्रशांत मिश्रा।
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know