उतरौला (बलरामपुर) :
नगर पालिका से प्रतिदिन निकलने वाले कूड़े का निष्पादन करने, जैविक खाद बनाने व पॉलीथीन आदि का पुनर्चक्रीकरण होने के लिए आगामी वित्तीय वर्ष में योजना बनाई गई है। 
इसके लिए देवरिया मैनहा गांव में जमीन का चयन कर लिया गया है। जमीन के लिए 33.67 लाख रुपये प्राप्त हो गए हैं। सोमवार को नगर पालिका की बोर्ड की बैठक में उक्त जानकारी ईओ अवधेश वर्मा ने दी। 
वित्तीय वर्ष 2022-23 में नगर पालिका की अनुमानित आय 28.38 करोड़ आंकी गई जबकि अनुमानित व्यय 26 करोड़ 26 लाख 45 हजार मानी गई है। एडीएम की अध्यक्षता में सोमवार को ही साधारण सभा की भी बैठक हुई। बैठक में टैक्सी स्टैंड की नीलामी, आउटसोर्सिंग से कर्मचारियों के पदों पर नियुक्ति, बरसात से पूर्व प्रमुख नाले-नालियों की सफाई कराने व कीटनाशक दवाएं खरीदने के प्रस्तावों को ध्वनिमत से मंजूरी दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मार्ग पर नगरपालिका के बिजली पोल लगवाने व उन पर प्रकाश की व्यवस्था कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। नगर क्षेत्र में लगे नगरपालिका के सभी पोलों पर एलईडी स्ट्रिप लगवाने की योजना को सर्वसम्मति से मंजूरी मिली। 
प्रमुख चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग के लिए रेडियम स्ट्रिप लगवाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया। जगदंबा प्रसाद, नीरज कुमार, सुशीला देवी, रिजवान खां, संतोष कुमार, अल्ताफ, गीता देवी, दीन दयाल मोदनवाल समेत सभी सभासद मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने