हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ विकास कुमार निषाद की रिपोर्ट


जलालपुर अंबेडकर नगरउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत करने के बाद स्कूलों में स्कूल चलो अभियान का आयोजन किया जा रहा है  इसी क्रम में परिषदीय विद्यालयों में नामांकन की संख्या बढ़ाने तथा बच्चों को अधिकाधिक संख्या में विद्यालय जाने हेतु प्रेरित करने के लिए स्कूल चलो अभियान का समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्नू पुर के प्रांगण में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में अध्यापक छात्रों और ग्रामवासियों ने हिस्सा लिया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर मुख्य अतिथि द्वारा समारोह का शुभारम्भ किया गया।इस से पूर्व कार्यक्रम के अतिथियो लेखाधिकारी, खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह, सीडीपीओ राजेश यादव को बैज लगाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रधान शिक्षकों तथा अन्य लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम सबको मिलकर नामांकन का कार्य पूर्ण करना है साथ ही कोई बच्चा छूटना नहीं चाहिए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी के साथ-साथ बाल विकास परियोजना अधिकारी ने भी रैली को संबोधित किया और अधिक से अधिक छात्र नामांकन के लिए उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया। खंड शिक्षा अधिकारी के पी सिंह द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के साथ-साथ विद्यालयों में नामांकन के लिए पूरा जोर लगा देने के लिए शिक्षकों से आह्वान किया गया।
वही कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों पर विद्यालय छात्रों द्वारा बनाई गई अधिगम सामग्री का प्रदर्शन किया गया और स्कूल चलो अभियान रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय सोपान पर रहने वालों को पुरस्कार तथा अन्य को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय कनुपुर के कक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले तथा सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा स्वागत गीत और नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की गई जिसको लोगों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन भियांव एआरपी अमरनाथ शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मित्रसेन वर्मा ,उमेश यादव,मोहम्मद कासिम,चितरंजन चतुर्वेदी, अवनीश सिंह शिक्षक नेता राजेश यादव,हरिश्चंद्र गौतम ,राजेश वर्मा,मोहम्मद असलम,पयाम हैदर,निशात अहमद, श्वेता सिंह, किरण चौधरी,स्नेहलता वर्मा, सत्य प्रकाश गुप्ता, मोईद अख्तर, आदि मौजूद रहे।


खबर व विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करें
मो.9838550303,8112931792

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने