*मामा के शादी समारोह में शामिल होने को आये बनारस व गोंडा के युवकों की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत एक की हालत गम्भीर तारुन पिपरी मार्ग पर हुआ हादसा*
*अयोध्या*
तारुन थाना क्षेत्र के नेतवारी चतुरपुर लाला का पूरा गांव में मामा की शादी समारोह में शामिल होने को आये बनारस व गोंडा के युवकों की तेज रफ्तार बाइक किसी ट्रक में शुक्रवार की तारुन पिपरी मार्ग के ऊँचगांव भटपुरा गांव के पास रात 10 बजे जा घूसी। जिससे बाइक सवार तीन युवकों में दो की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया गया कि गांव निवासी कृष्ण प्रताप श्रीवास्तव उर्फ बंगाली के सबसे छोटे बेटे विशाल उर्फ सौरभ की बीते 20 अप्रैल बुधवार को शादी थी।शादी रस्म अदायगी के बाद शुक्रवार 22 अप्रैल को दूल्हे के घर प्रीतिभोज का आयोजन था।रात करीब 10 बजे के आसपास सभी तीनो युवक एक ही बाइक से रामपुर भगन बाजार किसी समान की खरीददारी को तेज रफ्तार से जा रहे थें।चौकी प्रभारी बृजेन्द्र पाल ने बताया कि युवकों की बाइक ऊँचगांव भटपुरा के पास पहुँचने पर किसी वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर मे किसी ट्रक में जा घुसी। जिससे मौके पर दो युवकों की जान चली गयी।घायल व मृतक युवक दूल्हे की बहन के बेटे हैं जो शादी में परिवार सहित आये थे।घटना की खबर के बाद मृतक परिजनों में शादी की खुशियां मातम में बदल गई और पूरे परिवार में कोहराम मच गया घटना की खबर पाकर पहुंचे रामपुर भगन चौकी प्रभारी के दरोगा विजेंद्र पाल ने घायल रायबरेली के युवक को एंबुलेंस द्वारा बीकापुर सीएचसी इलाज को भेजवाया जहां युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने युवक को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया मृतकों में बनारस का युवक अपने मां-बाप की इकलौती संतान था बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी तेज धमाके से अगल बगल के दुकानदार सहम गये। दूल्हे की शादी हैदरगंज थाना क्षेत्र के नंदू लाल का पूरा बैतीकला निवासी बासुदेव श्रीवास्तव की बेटी कु0 लता के साथ 20 अप्रैल को हुई थी और लता अपनी ससुराल बिदा होकर आयी हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know