*संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर*
अयोध्या... 

बगैर फिटनेस संचालित हो रहे 637 स्कूल के बस व वैन .. 

जिले में प्राइवेट स्कूलों के कुल एक हजार 197 स्कूली वाहन परिवहन विभाग में पंजीकृत हैं लेकिन आधे से अधिक बगैर फिटनेस के संचालित हो रहे हैं।ये सभी स्कूलों के बच्चों की जान जोखिम में डाल कर आये दिन चलाये जा रहे हैं  | इन स्कूली वाहनों पर पहले भी कई बार परिवहन विभाग ने शिकंजा कसने का प्रयास किया गया, लेकिन विभाग की प्रवर्तन इकाई असफल साबित हुई। कुछ चंद वाहनों का चालान कर अपनी पीठ थपथपाने वाली प्रवर्तन इकाई कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकीं ।

विभाग ने जांच की तो पता चला कि कुल 637 स्कूली वाहनों की फिटनेस अवैध है, जिसमें 258 स्कूली बसें तथा 379 स्कूल वैन शामिल हैं। इन आंकडों से यह कहीं न कहीं संचालित हो रहीं हैं कि विभाग की प्रवर्तन इकाई इन तक नहीं पहुंच पा रही है । फिटनेस से इतर बात करें तो यह जानकर आश्चर्य होगा कि सर्वाधिक स्कूली वैन की परमिट स्टाफ को लाने ले जाने के लिए बनी है, लेकिन वैन से स्टाफ की जगह बच्चों को लाया जे जाया जा रहा है। वहीं स्कूलों के बाहर कभी भी खड़े होकर यह देखा जा सकता है कि तमाम टेंपो, जिनके पास रूट की परमिट होती है, लेकिन वह स्कूल के बच्चों को लाने ले जाने का काम करते हैं। विभाग तब सक्रिय होता है जब कोई हादसा होता है।.

 यूपी राज्य प्रशासन ने भी राज्य के सभी निजी स्कूलों में जिन स्कूली वाहनों की फिटनेस अवैध है, उन्हें फिटनेस कराने के लिए नोटिस जारी की जा रही है। बगैर फिटनेस वाहन संचालित मिलने पर प्रवर्तन इकाई कार्रवाई करेगी।  परिवहन विभाग के  एआरटीओ आरपी सिंह (प्रशासन )ने कहा कि विद्यालय प्रबंधक यह सुनिश्चित कर लें कि स्कूली वैन की परमिट जिस उद्देश्य से ली गई है, उसी के लिए वाहन का प्रयोग करें नहीं तो ऐसे वाहनों के विरुद्ध अभियान  चलाया जायेगा और उचित कार्रवाई की जाएगी |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने