केन्द्रीय राज्य मंत्री ने विकास प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
बहराइच 14 अप्रैल। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के भ्रमण पर आये केन्द्रीय राज्यमंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय भारत सरकार डॉ. संजीव कुमार बालियान ने सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी व बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन के साथ कलेक्ट्रेट पहुॅचकर विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।
मा. मंत्री डॉ. बालियान ने मौजूद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ ग्राम्य विकास अभिकरण, कृषि, मत्स्य, रेशम, बेसिक शिक्षा, गन्ना, उद्यान, स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, आईसीडीएस, रेशम, आयुष, पशुपालन, ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सजाये गये पण्डालों का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि अधिक से अधिक लोगों को विभागीय योजनाओं से आच्छादित किया जाय। आईसीडीएस विभाग के पण्डाल के निरीक्षण के दौरान मा. मंत्री ने अन्य जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा 05 बच्चों का अन्नप्रासन्न कराया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know