लाभार्थियों को वितरित किये गये प्रमाण-पत्र, डेमो चेक व यन्त्र

बहराइच 14 अप्रैल। केन्द्रीय राज्यमंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय भारत सरकार  डॉ. संजीव कुमार बालियान ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में मत्स्य, कृषि, ग्रामीण विकास व नगरीय विकास, चिकित्सा, श्रम, उद्योग व प्रोबेशन विभाग अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं से आच्छादित 15 लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र, प्रमाण-पत्र, डेमो चेक व यन्त्र इत्यादि का वितरण किया। इस अवसर पर सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी व बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा लाभार्थीगण मौजूद रहे।   
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. बालियान द्वारा मत्स्य विभाग की प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत चन्द्रिका प्रसाद को थ्री व्हीलर विद आइसबाक्स, कृषि विभाग की रूर्बन मिशन योजना के तहत फार्म मशीनरी बैंक अन्तर्गत प्रतीक कुमार श्रीवास्तव को ट्रैक्टर, रोटावेटर, हैरो कल्टीवेटर, ट्रैक्टर माउण्टेन स्प्रेयर व लेबलर तथा फसल बीमा क्षतिपूर्ति योजना के तहत कृषक राधेश्याम व रामपाल को स्वीकृति-पत्र, ग्राम्य विकास अभिकरण अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रमिला व रेखा को आवास की चाभी, नगरीय विकास अभिकरण की प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत किरन को आवास की चाभी तथा प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के तहत सालिक राम को डेमो चेक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत विद्युत सखी संजू देवी व वन जीपी वन बीसी के तहत रागिनी श्रीवास्तव को डिवाइस, चिकित्सा विभाग की आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड योजना के तहत चन्द्रशेखर पाठक को प्रमाण-पत्र, श्रम विभाग की मृत्यु विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन सहायता योजना के गौरी देवी को एफ.डी., उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विभाग अन्तर्गत फेब्रिकेशन वर्क्स हेतु दीपिका जैन को डेमो चेक, प्रोबेशन विभाग की मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) के तहत राज कुमार व प्रियंका को यंत्र का वितरण किया गया। 
                      

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने