बलरामपुर । भारतीय जनता पार्टी बलरामपुर के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ सोमवार को हुआ, प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नरायण मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नरायण मिश्रा ने उद्घाटन सत्र को संबोधित किया । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 25, 26 और 27 अप्रैल को होगा इस दौरान प्रदेश के विभिन्न वक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा । प्रथम दिन जिला प्रशिक्षण वर्ग को क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र शेष नारायण मिश्रा के साथ, क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र एवं जिला प्रभारी त्रयम्बक तिवारी, पूर्व जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह, पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने अलग अलग विषयों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने सभी वक्ताओं का बुके व अंगवस्त्र भेंट करके स्वागत किया । इस अवसर पर जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह, अनूप चंद्र गुप्ता, डॉ अजय सिंह पिंकू, जगदम्बा सोनकर, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, पूर्व विधायक गैंसड़ी शैलेष कुमार सिंह शैलू, मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, रवि कुमार मिश्रा, वरुण सिंह, बिंदू विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष परमजीत सिंह, दयाराम प्रजापति, रमेश जायसवाल, रामकरन मिश्रा, आद्या सिंह, अलखराम वर्मा, सहित तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी, विभाग प्रकोष्ठ के संयोजक, ब्लाक प्रमुखों की उपस्थिति रही ।
दूसरे दिन प्रथम सत्र व तृतीय सत्र को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने सम्बोधित किया। द्वितीय सत्र को विधायक आशीष सिंह आशू ने और चतुर्थ सत्र को पूर्व मंत्री बेसिक शिक्षा विधायिका अनुपमा जायसवाल ने सम्बोधित किया ।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know