न्यूज रणजीत जीनगर
बांसवाड़ा:- राष्ट्रीय जनजाति महोत्सव बांसवाड़ा में रात्रिकालीन शिविर ज्वाल कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्र से संबंधित अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट राकेश टॉक ने बांसवाड़ा से जानकारी देते हुए बताया कि राजसमंद जिला परिश्रेत्र के स्थानीय संघ कुंभलगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली के जनजाति स्काउट्स राजसमंद जिले से विभिन्न कार्यक्रम में अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां प्रदान कर रहे हैं। सभी स्काउट गाइड ने त्रिपुरा सुंदरी, बेणेश्वर धाम में भ्रमण कर कागदी पिकप पर एडवेंचर एक्टिविटी के तहत घोड़े पर बैठना, जिप लाइन, भूल भुलैया, सितोलिया, आंखों पर पट्टी बांधकर तिलक लगाना गुब्बारा फोड़ना, झील में नौकायान का आनंद लिया साथ ही गांधी दर्शन के तहत बांसवाड़ा नगर में नगर भ्रमण में सहभागिता कर नगर वासियों द्वारा जगह जगह पर स्वागत करते हुए रस,छाछ, बिस्किट्स, पानी पिला कर अभिनन्दन किया। प्रदेश के विभिन्न जिलों व अन्य राज्यों से आए हुए स्काउट गाइड में प्रातःकालीन वेला में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा गोद लिए गए ग्राम सागेता में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत पूरे गांव की सफाई कर ग्राम वासियों को गांव को साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया। साथ ही आज विभिन्न प्रतियोगिताएं चित्रकला, फर्स्ट एड, वाद्य यंत्र, स्वागत गीत, कलर पार्टी ,शारीरिक व्यायाम, पिरामिड, अनुमान लगाना, निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। कुंचौली स्कूल से स्काउट्स 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बुरी रोहट , पाली,राजस्थान में आयोजित होगी उसके लिए ये स्काउट्स अभ्यास कर रहे हैं। ग्राम पंचायत कुंचौली के सरपंच ने राष्ट्रीय जंबूरी के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन स्काउटर राकेश टॉक को दिया। ग्राम पंचायत कुंचौली से 18 स्काउट्स राष्ट्रीय जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव बांसवाड़ा में अपने गांव ही अपितु कुम्भलगढ का नाम रोशन कर रहे हैं इससे गांव में खुशी का माहौल है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know