उतरौला(बलरामपुर) शहर में भीषण गर्मी व लू के थपेड़े  लोगों को बेहाल कर रहे हैं।भीषण गर्मी उल्टी दस्त की चपेट में लोग आ रहे हैं।जिससे शरीर में पानी की कमी हो रही है बाहर निकलने में अधिक पसीना आने से त्वचा में फंगल संक्रमण (इंफेक्शन )हो रहा है।
ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र उतरौला समेत नगर के विभिन्न निजी अस्पतालों में ओपीडी में मरीजों का तांता  लग रहा है। मंगलवार को दोपहर दो बजे तक शरीर में पानी की कमी (निर्जलीकरण ) के आठ मरीज भर्ती हुए जिसमें दो बच्चे भी हैं।सीएचसी में 210 मरीजों ने पंजीकरण कराया और ओपीडी देखी ग‌ई।
जिसमें अधिकांश मरीज उल्टी,दस्त,बुखार से बेहाल होकर मरीज आ रहे हैं। सीएचसी अधीक्षक डा0चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि लापरवाही बरतने से शरीर में पानी कमी होने से किडनी पर भी असर पड़ रहा है ऐसे में एहतियात बरतने की आवश्यकता है।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने