जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नवाचार केंद्र में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत रविवार लोकतंत्र के आधारभूत स्तंभ के रूप में पंचायतों की भूमिका विषय पर छात्र संसद बिठाया गया जिसके अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित करके , ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस ‘मनाया गया।
इस अवसर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता आदित्य सेकंड द्वितीय पुरस्कार विजेता अंजली दुबे आस्था थर्ड पुरस्कार विजेता निधि दुबे और सुंदरम दुबे रहे।कार्यक्रम समन्वयक डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य की प्रेरणा से विश्वविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी हर दिवस को गंभीरता के साथ मना रहे हैं। आयोजन सचिव डॉ विनय वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रो बी डी शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आज की यह युवा पीढ़ी ही आगे चलकर देश की बागडोर संभालेगी ,ऐसे में इस तरह के विषयों को समझना जानना अति आवश्यक है , मुख्य अतिथि के रूप में छात्रावास के चीफ वार्डन डॉ रजनीश भास्कर ने विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समय समय पर महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में होते रहने चाहिए इससे छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है ,इस अवसर पर डॉ पूजा सक्सेना ने कहा कि छात्राओं को भी नियमित रूप से समाचार सुनना एवं पढ़ना चाहिए, डॉ झाँसी मिश्रा ने बच्चों का हौसला अफजाई किया ।प्रतियोगिता में प्राची तनु पांडे सरोजिनी निधि अनुष्का ने तो पूजा सोनाली नंदनी अनन्या अनामिका आदि छात्राओं ने भाग लिया । अंत में सभी आगंतुको के प्रति डॉ जया शुक्ला ने आभार प्रकट किया ।कार्यक्रम का संचालन छात्र संघ के नेता उदय सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन प्रिंस त्रिपाठी ने किया इस अवसर पर आलोक मौर्य सनी सरोज सुमित सिंह सूर्यकांत तिवारी ,करण राजभर,ऋषभ,एवं तनु आदि छात्र उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know