वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी अग्रवाल समाज के कार्य डिजिटल होंगे। इससे कार्यों में पारदर्शिता आएगी। समाज की ओर से संचालित संस्थाओं में स्मार्ट क्लास को बढ़ावा दिया जाएगा। छात्राओं को स्किल्ड कोर्स के साथ रोजगार से जोड़ने का भी प्रयास होगा। उक्त बातें काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ने कही। वह समाज के 55 सदस्यों के स्वागत समारोह में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि अग्र बन्धुओं ने समाज में बदलाव लाने के उद्देश्य से युवा एवं महिला सभासदों को चुनकर भेजा है। उन्होंने मिलजुल कर समाज के विकास में योगदान देने एवं समाज को और समृद्ध बनाने का आह्वान किया। अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के लिए परमानंदपुर में पूर्व प्रबंधक स्व. संदीप अग्रवाल के लॉ फैकल्टी बनाने के सपने को साकार करना हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने चुनाव संपन्न कराने में चुनाव अधिकारी संजय अग्रवाल के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर रंजना अग्रवाल, उपसभापति नीरज अग्रवाल, अग्रसेन पीजी कॉलेज की प्रबंधक डॉ. मधु अग्रवाल, उप प्रबंधक डॉ.रूबी शाह, मंत्री समाज राकेश जैन, अर्थ मंत्री गौरव अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, बृज कमलदास अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल, विनय अग्रवाल, डॉ राजेश अग्रवाल आदि थे। संचालन सलिल अग्रवाल एवं धन्यवाद अमोद अग्रवाल दिया।
संस्थाओं में पारदर्शिता के लिए हर कार्य होंगे ऑनलाइन
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know