न्यूज रणजीत जीनगर
बांसवाड़ा:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में बांसवाड़ा में आयोजित राष्ट्रीय जनजाति स्काउट गाइड महोत्सव में झांकी प्रदर्शन ,फूड प्लाजा, व प्रदर्शनी का उद्घाटन बांसवाड़ा डूंगरपुर के सांसद कनक मल कटारा द्वारा किया गया । सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट व शारीरिक शिक्षक राकेश टांक के निर्देशन में राजसमंद जिले के स्थानीय संघ कुंभलगढ़ के कुंचौली , आंतरी व दसाणा की भागल के जनजाति स्काउट गाइड ने स्काउटर दल्ला राम भील, हनुमान जी व धुल चन्द भील के नेतृत्व में भव्य झांकी का प्रदर्शन किया जिसमें गवरी नृत्य, चारभुजा नाथ की राम रेवाड़ी व पन्ना धाय के बलिदान को चरितार्थ करते हुए प्रदर्शन किया। इस झांकी में नन्हें-नन्हें स्काउट्स गाइड्स ने राई माता, बंजारा, भीलू राणा,महादेव ,भालू ,रीछ शेर ,सिपाही ,राणा उदयसिंह ,महाराणा प्रताप ,बनवीर, भोपाजी, भोलेनाथ, हनुमान , कालीबाई, गणगौर माता,कालका माता, श्री कृष्ण ,किरत, द्रोणाचार्य, बिरसा मुंडा ,धनुर्धर एकलव्य का रोल नन्हें-नन्हें स्काउट्स गाइड्स ने झांकी प्रदर्शित में किया ।
राष्ट्रीय महोत्सव में सांय कालीन सत्र में फूड प्लाजा के तहत गाइडर उषा आमेटा व रुक्मिणी के नेतृत्व में राजसमंद परी क्षेत्र के खानपान से संबंधित मक्की की रोटी, दाल, राबड़ी ,चटनी, गुड माल की रोटी केरी की चटनी ,खीर ,पकौड़ी, छाछ, नमकीन, पापड़, पपड़ी, दाल बाटी चूरमा, लपसी, कड़ी, केरी की छाछ आदि व्यंजन बनाकर राजस्थान प्रदेश के विभिन्न जिलों व देश के विभिन्न प्रदेशों से आए हुए स्काउट्स गाइड्स, प्रभारी व बांसवाड़ा से आए हुए अतिथियों ने राजस्थान के इन व्यंजनों का रसास्वादन किया। जनजाति स्काउट गाइड ने मेवाड़ की परंपरा के अनुसार बड़े ही मान मनुहार से इन व्यंजनों का रसास्वादन करवाया। राजस्थान की वेशभूषा धोती, अंगरखी, साफा, मेवाड़ की आन बान और शान मेवाड़ी पगड़ी, लहंगा, चुन्नी ,साड़ी पहनकर राजस्थान के पहनावे के बारे में अन्य सभी संभागियो को जानकारी दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know