हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ विकास कुमार निषाद की रिपोर्ट
जलालपुर अंबेडकर नगर।मौजूदा समय में देश व प्रदेश काफी तरक्की कर रहा है जिसमे डिजिटल माध्यम काफी का बहुत बड़ा योगदान है। शिक्षा प्रदान करने के तरीके भी समय के साथ आधुनिक होते जा रहे हैं। आज के दौर में शिक्षा इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है। लेकिन कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते टेबलेट या स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम नहीं है। समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वादे के मुताबिक प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न स्कूलों के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम मे सोमवार को जलालपुर नगर के बाबा बरूआ दास महिला पीजी कॉलेज मगन साहू पुरम जलालपुर में सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम लैपटॉप व स्मार्टफोन कार्यक्रम वितरण के तहत छात्राओं को संजीव कुमार की अध्यक्षता में भाजपा पदाधिकारियों की मौजूदगी में टेबलेट वितरण किया गया। मुख्यअतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि छात्र-छात्राओके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ्री मे टैबलेट व स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से जलालपुर एवं प्रत्येक जिलों के छात्र-छात्राओ को टेबलेट या फिर स्मार्टफोन मुफ्त में मुहैया कराए जा रहा है । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, प्रबंधक कमर हयात, पंकज वर्मा , नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल कसौधान, आसाराम मौर्य, विनय मिश्र, बेचन पांडे पूर्व नगर अध्यक्ष, नगर मंत्री अमित मद्धेशिया, विकास निषाद आदि स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापिका मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know