औरैया // शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों को अब घर बैठे पशुओं के इलाज की सुविधा मिलेगी योजना के तहत जनपद को 5 आधुनिक एंबुलेंस जल्द मुहैया कराई जाएंगी जिसमें 102 व 108 एंबुलेंस की तर्ज पर ही पशुओं के उपचार के लिए 1962 टोल फ्री नंबर पर पशु पालकों को कॉल करनी होगी इसके बाद इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा विभागीय अधिकारियों के अनुसार शासन की तरफ से इस सेवा के लिए 5 एंबुलेंस वाहन विभाग को उपलब्ध कराए जा रहे हैं टोल फ्री नंबर पर फोन करते ही पशु चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन व सहायकों से लैस टीम एंबुलेंस से पहुंचकर इलाज की सुविधा मुहैया कराएगी अभी तक चिकित्सकों व संसाधनों की कमी के चलते पशुओं के इलाज के लिए चिकित्सालय तक की दौड़ लगानी पड़ती थी ऐसे में निजी चिकित्सकों से महंगा इलाज इलाज कराने के बाद भी काफी संख्या में मवेशियों की मौत हो जाती थी इस परेशानी से बचने के लिए जनपद में अब मवेशियों के लिए डायल 1962 पशु एंबुलेंस सेवा की शुरूआत होने जा रही है मुख्य पशु चिकित्साधिकारी हेमचंद्र श्रीवास ने कहा कि जनपद में करीब, 5 लाख से अधिक मवेशी हैं एक लाख मवेशियों के हिसाब से एक एंबुलेंस की व्यवस्था कराई जा रही है एक माह के अंदर इस सुविधा को पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा।
औरैया :- पशुओं के इलाज के लिए अब घर घर पहुंचेंगे चिकित्सक।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know