संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर जिले मे भीषण उमस भरी गर्मी और लू के थपेड़ों से परेशान जनता को बिजली विभाग द्वारा अघोषित कटौती करने के कारण काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। क्षेत्र की जनता बिजली न आने से परेशान है वही बिजली विभाग द्वारा की जा रही आपूर्ति कि कोई समय सुनिश्चित नहीं है । बिजली कब आएगी कब जाएगी इसका कुछ पता नहीं रहता शासन द्वारा 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित है लेकिन किसी किसी दिन 8 घंटा किसी दिन 10 घंटा बिजली की आपूर्ति की जाती है । वह भी बीच-बीच में बिजली सप्लाई की हाल यह है कि बिजली कब आती है और कब जाती है इसकी कोई समय सीमा नही है दिन में बिजली की आपूर्ति कई कई घण्टो बाधित रहती है तो रात में भी बिजली के आने का कोई समय निर्धारित नहीं है दिन में परेशानी झेलते उपभोक्ताओं को रात जागकर बितानी पड़ रही है । उपभोक्ता दीपक मद्धेशिया रिंकू चौबे हरीश दुबे रामनेवाज शर्मा का कहना है कि जब बिजली की आवश्यकता है तो बिजली नहीं मिल रही है जिससे हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है । वहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए निखिल राव पूर्व आलापुर विधानसभा प्रत्याशी ने भी कहा कि आलापुर और जलालपुर में आये दिन बिजली की समस्या बड़ती जा रही है सैकड़ों गाँव में बिजली गुल है बिजली विभाग की लापरवाही चरम पर है बहुत जल्द भीम आर्मी और क्षेत्र के हज़ारों लोगों के साथ बिजली घरों का घेराव करूंगा । बिजली कटौती के संबंध में जब हमारे संवाददाता ने जब अवर अभियंता डी के पटेल,आलापुर स डी ओ ,और एक्स ई यन से बात करना चाहा तो मोबाइल नंबर अमान्य,या नाट रिचवेल बताता रहा ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know